पुण्यतिथि विशेष : ' हमारा देश , हमारा राज ' की भावना का अनुसरण करने वाले बिरसा मुंडा मृत्युंजय कुमार छोटानागपुर का इलाका उलिहातू झारखण्ड राज्य में स्थित है। यह वहीं जगह है जहाँ क्रन्तिकारी और वीर सपूत 09 जून 1875 को को भगवान बिरसा मुंडा अवतरित हुए थे। जन्म तिथि 15 नवम्बर 1875 पिताजी का नाम सुगना मुंडा माताजी का नाम करमी हातू नारा ‘ आबुआ राज सेतेर जना , महारानी राज तुंडु जना ’ प्रमुख आंदोलन उलगुलान [1] मृत्यु 09 जून 1900 मेरे विचार से मात्र 25 साल की उम्र में बिरसा मुंडा के समझ को देखें तो यह आश्चर्य ही है कि समाज को उन्होंने सूक्ष्म तरीके से समझा ही नहीं बल्कि समुदाय को समझाने में भी सफल हुए। एक विचारक समाज सुधारक , समाजिक दर्शन और समाज सुधार के प्रति उनकी सजगता समय से काफी आगे था। यही कारण है कि समाजिक समस्याओं और स्थानीय ...