Skip to main content

आरक्षण : समर्थन और विरोध दोनों में ही राजनीति है। .......



सूत्रों के हवाले से यह जानकारी आयी है अब सरकार सभी जातियों को आर्थिक आरक्षण देने पर विचार कर रही है। 26 July 2018 के आई बी एन 7 का रिपोर्ट के कुछ अंश इस प्रकार है – “केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सभी जातियों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने पर विचार कर रही है।  सूत्रों के मुताबिक, सरकार के भीतर सभी जातियों में आर्थिक रूप से पिछड़े और कमज़ोर तबकों को आरक्षण देने पर विचार किया जा रहा है।   हालांकि ये चर्चा फिलहाल प्रारंभिक स्तर पर शुरू हुई है।  आरक्षण पर कोई भी फैसला लेने से पहले बड़े स्तर पर सलाह मशविरा किया जाएगा।“[1] 

मुझे याद है कि कांग्रेस पार्टी के जनार्दन द्विवेदी ने भी ठीक लोकसभा चुनाव से ही आरक्षण पर अपने सोच को स्पष्ट किया था। नव भारत टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार,  “एक तरफ कांग्रेस अपनी मैनिफेस्टो में प्राइवेट सेक्टर में कोटा की बात शामिल कर 2014 के चुनावों में मास्टर स्ट्रोक लगाना चाहती है, तो दूसरी तरफ उसके नेता वर्तमान में चल रही जातिगत रिजर्वेशन के विरोध में बोल रहे हैं। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के करीबी और कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने जाति के आधार पर रिजर्वेशन को समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने राहुल गांधी से सभी समुदायों को इसके दायरे में लाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए कोटा लागू करने का अनुरोध किया है।“[2]

मेरा मानना है यह सही समय है क्यूंकि चुनाव ही लोकतंत्र का आधार है। सरकार बनने के बाद आरक्षण को विवाद के घेरे में लाया जाता है, जो उचित नहीं है। सभी दलों को आरक्षण के सभी मुद्दों पर गुमराह करने के स्थान पर अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए। नागरिक समाज के लोगों के द्वारा भी इस पर बहस हों जिससे सही और वास्तविक तथ्यों का आंकड़ा के अलावे समाजिक स्तर पर न्याय के अवधारणा पर पुनर्विचार हों सकें। आरक्षित वर्गों को आरक्षण देगें या नहीं देगें, यह मुद्दा तो बिल्कुल ही छोटा है बल्कि प्रश्न यह है कि आरक्षित वर्गों को आरक्षण देकर समाजिक रूप से कलंकित करना उस समुदाय के मानवीय गरिमा के भी विरुद्ध है। वोट बैंक के मुद्दे से हटकर समाजिक समानता और राष्ट्रीय एकता को ध्यान में रखकर और पूर्वाग्रह को छोड़कर न्याय पूर्ण बहस से ही समाजिक एकीकरण सम्भव है।

जनार्दन द्विवेदी की जाति आधारित आरक्षण को समाप्त करने का विचार हों या केंद्र सरकार द्वारा सभी जातियों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की चर्चा हों, लेकिन मेरा प्रश्न है कि नीतिगत फैसला लेने का कार्य तो सरकार का ही है लेकिन इसे डराने और गुमराह करने के स्थान पर समय के अनुसार इस नीति विखंडन हों। जब सरकारी नौकरी खत्म हो रहीं तो आरक्षण स्वतः ही शनैः - शनैः समाप्त ही हो जायेगा लेकिन इसे ठीक चुनाव के सामने मुद्दा उठाकर और दबा देना समाजिक एकता और अखंडता के लिए खतरनाक घंटी है।

जनादेश को अगर वास्तव में जनता ही तय करती है तो अब इसे जनता के सम्मुख उठाना चाहिए और उस फैसले का सम्मान भी करना होगा। पांच सौ पैतालीस का निकाय अंतिम रूप से जनता द्वारा ही निर्वाचित होता है तो क्यों आरक्षण खत्म करने का मुद्दा राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्र में ही शामिल हो जाएँ। कोई भी नेता या अन्य लोगों के द्वारा आरक्षण पर बयान दिया जाना अब समय और परिस्थितियों के बीच का खेल ही लगता है। एक समुदाय को खुश करने लिए विरोध और दूसरे समुदाय को समर्थन पाने के लिए समर्थन सही नहीं है क्यूंकि वास्तव में यह फूट डालो और राज करो के नीति के समान है जो राष्ट्रवाद को कमजोर करता है।




[1] https://ibn7.in/india-news-hindi/item/152766-2018-07-26-08-37-33
[2] https://navbharattimes.indiatimes.com

Comments

Popular posts from this blog

भारत की बहिर्विवाह संस्कृति: गोत्र और प्रवर

आपस्तम्ब धर्मसूत्र कहता है - ' संगौत्राय दुहितरेव प्रयच्छेत् ' ( समान गौत्र के पुरुष को कन्या नहीं देना चाहिए ) । असमान गौत्रीय के साथ विवाह न करने पर भूल पुरुष के ब्राह्मणत्व से च्युत हो जाने तथा चांडाल पुत्र - पुत्री के उत्पन्न होने की बात कही गई। अपर्राक कहता है कि जान - बूझकर संगौत्रीय कन्या से विवाह करने वाला जातिच्युत हो जाता है। [1]   ब्राह्मणों के विवाह के अलावे लगभग सभी जातियों में   गौत्र-प्रवर का बड़ा महत्व है। पुराणों व स्मृति आदि ग्रंथों में यह कहा   गया है कि यदि कोई कन्या सगोत्र से हों तो   सप्रवर न हो अर्थात   सप्रवर हों तो   सगोत्र   न हों,   तो ऐसी कन्या के विवाह को अनुमति नहीं दी जाना चाहिए। विश्वामित्र, जमदग्नि, भारद्वाज, गौतम, अत्रि, वशिष्ठ, कश्यप- इन सप्तऋषियों और आठवें ऋषि अगस्ति की संतान 'गौत्र" कहलाती है। यानी जिस व्यक्ति का गौत्र भारद्वाज है, उसके पूर्वज ऋषि भारद्वाज थे और वह व्यक्ति इस ऋषि का वंशज है। आगे चलकर गौत्र का संबंध धार्मिक परंपरा से जुड़ गया और विवाह करते ...

ब्राह्मण और ब्राह्मणवाद

ब्राह्मण एक जाति है और ब्राह्मणवाद एक विचारधारा है। समय और परिस्थितियों के अनुसार प्रचलित मान्यताओं के विरुद्ध इसकी व्याख्या करने की आवश्यकता है। चूँकि ब्राह्मण समाज के शीर्ष पर रहा है इसी कारण तमाम बुराईयों को उसी में देखा जाता है। इतिहास को पुनः लिखने कि आवश्यकता है और तथ्यों को पुनः समझने कि भी आवश्यकता है। प्राचीन काल में महापद्मनंद , घनानंद , चन्द्रगुप्त मौर्य , अशोक जैसे महान शासक शूद्र जाति से संबंधित थे , तो इस पर तर्क और विवेक से सोचने पर ऐसा प्रतीत होता है प्रचलित मान्यताओं पर पुनः एक बार विचार किया जाएँ। वैदिक युग में सभा और समिति का उल्लेख मिलता है। इन प्रकार कि संस्थाओं को अगर अध्ययन किया जाएँ तो यह   जनतांत्रिक संस्थाएँ की ही प्रतिनिधि थी। इसका उल्लेख अथर्ववेद में भी मिलता है। इसी वेद में यह कहा गया है प्रजापति   की दो पुत्रियाँ हैं , जिसे ' सभा ' और ' समिति ' कहा जाता था। इसी विचार को सुभाष कश्यप ने अपनी पुस्...

कृषि व्यवस्था, पाटीदार आंदोलन और आरक्षण : गुजरात चुनाव

नब्बे के दशक में जो घटना घटी उससे पूरा विश्व प्रभावित हुआ। रूस के विघटन से एकध्रुवीय विश्व का निर्माण , जर्मनी का एकीकरण , वी पी सिंह द्वारा ओ बी सी समुदाय को आरक्षण देना , आडवाणी द्वारा मंदिर निर्माण के रथ यात्रा , राव - मनमोहन द्वारा उदारीकरण , निजीकरण , वैश्वीकरण के नीति को अपनाना आदि घटनाओं से विश्व और भारत जैसे विकाशसील राष्ट्र के लिए एक नए युग का प्रारम्भ हुआ। आर्थिक परिवर्तन से समाजिक परिवर्तन होना प्रारम्भ हुआ। सरकारी नौकरियों में नकारात्मक वृद्धि हुयी और निजी नौकरियों में धीरे - धीरे वृद्धि होती चली गयी। कृषकों का वर्ग भी इस नीति से प्रभावित हुआ। सेवाओं के क्षेत्र में जी डी पी बढ़ती गयी और कृषि क्षेत्र अपने गति को बनाये रखने में अक्षम रहा। कृषि पर आधारित जातियों के अंदर भी शनैः - शनैः ज्वालामुखी कि तरह नीचे से   आग धधकती रहीं। डी एन धानाग्रे  ने कृषि वर्गों अपना अलग ही विचार दिया है। उन्होंने पांच भागों में विभक्त किया है। ·  ...